Objective Question with Answer :-
1- इस सुरक्षा चिन्ह का क्या नाम है ?
(a ) चेतावनी चिन्ह
( b) अनिवार्य चिन्ह
(c) सूचनात्मक चिन्ह
(d) निषेदन चिन्ह
Answer : – सूचनात्मक चिन्ह
2- अग्नि का शमन क्या है?
(a) अग्नि में ईंधन मिलाना
(b )जल का उपयोग करते तापमान कम
(c )अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
(d )अग्नि से ईंधन तत्व को अलग करना
Answer : – अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
3- 5s संकल्पना में निम्न में से कौन सा चरण standardization इंगित करता है?
(a ) 1चरण
(b ) 2चरण
(c ) 3चरण
(d ) 4चरण
Answer : – 4चरण
4- आधारभूत श्रेणी में सचेतक चिन्ह के पश्च भाग का रंग क्या होता है
(a) नीला
(b) पीला
(c) हरा
(d) श्वेत
Answer : – पीला
5- BIS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Board of Indian Standards
(b) Board of International Standards
(c) Bureau of Indian Standards
(d) Bureau of International Standards?
Answer : – Bureau of Indian Standards
6- निम्न में से भौतिक खतरा कौन सा है
(a) धूम्रपान
(b) क्षरण
(c) कंपन
(d) रेडियो सक्रियता
Answer : – कंपन
7- कौन से प्लेायर का उपयोग तार के हुक और लूप बनाने में होता है
(a) फ्लैट नोज प्लायर्स
(b) long नोज प्लायर्स
(c) राउंड नोज प्लायर
(d) डायगोनल कटिंग प्लायर
Answer : – राउंड नोज प्लायर
8- विद्युत उपकरण में लगी आग हेतु कौन सा अग्निशामक प्रयोग किया जाता है
(a) हेलान प्रकार
(b) झाग प्रकार
(c) गैस कारतूस प्रकार
(d) संग्रहित दबाव प्रकार
Answer : – हेलान प्रकार
9- अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है जो गर्मी पैदा करती है
(a) पुनर्चक्रण
(b) खाद डालना
(c) भस्मीकरण
(d) अपशिष्ट संघनन
Answer : – भस्मीकरण
10- धुए से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पी पी पी का उपयोग किया जाता है
(a) एप्रन
(b) चश्मा
(c)कान कवच
(d) नाक कवच
Answer : – नाक कवच
11- आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है?
(a) अग्नि में ईंधन मिलाना
(b) अग्नि में ईंधन अलग करना
(c) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
(d) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग
Answer : – जल का उपयोग करके तापमान कम करना
12- अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है?
(a) जमीन में भरना
(b) पुनर्चक्रण
(c) भस्मीकरण
(d) खाद डालना
Answer : – पुनर्चक्रण
13- किस प्रकार के व्यवसाय स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है?
(a) विद्युत नुकसान
(b) जैविक नुकसान
(c) शारीरिक खतरा
(d) मानसिक नुकसान
Answer : – जैविक नुकसान
Ncvt ITI Electrician Trade Online CBT Exam Preparation Free From here. Under Craftsmen Training Scheme (CTS) Electrician Trade Free Study Material such as, Online Mock Test, Question Bank, Demo Modal Paper, Online Classes is available here.
Electrician NIMI Question Mock Test
Electrician CBT Exam Demo Modal Paper
Electrician NIMI Question Bank Pdf
Electrician NIMI Books Download
Electrician Online Classes
Electrician Latest Syllabus Pdf
Ncvt ITI Electrician Trade Online CBT Exam Preparation Free From here