ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025

ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025

ITI Turner Theory 1st Year Objective

NCVT Online Nimi MCQ (Multiple Choice Question) Answer In Hindi 2025 Iti turner theory 1st year mcq with answers Free NCVTOnline.Site Learning Portal.ITI NCVT Online Free PDF Downloads Iti turner theory 1st year mcq pdf Iti turner theory 1st year mcq pdf download Iti turner theory 1st year mcq pdf free Turner Theory book PDF 1st Year Nimi Mock Test Turner 1st Year Turner questions and answers pdf Turner MCQ pdf Download

ITI Turner Theory 1st Year MCQ ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025 ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025 ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025 ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025 ITI Turner Theory 1st Year MCQITI Turner Theory 1st Year MCQ


बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

1- फॉर्म टूल द्वारा टेपर करना निम्न परिस्थितियों में उपयुक्त रहता है
(a) जब लम्बे जॉब में हल्का टेपर हो
(b) जब बोर में टेपर करना हो
 (c) जब  प्रामाणिक (standard) टेपर की आवश्यकता हो
 (d) जब टेपर की लम्बाई बहुत कम हो

Ans – d

2- टेपर अनुपात (taper ratio) निकालने के लिए उपयुक्त फॉर्मूला निम्न है
 (a) K =D-d/l
(b)K= D-d/2l
 (c) K=D-d /2
(d) K=D-d/2×L/l

Ans –  a

3- टेपर करने के लिए निम्न मुख्य विमाएँ (dimensions) दी जाती हैं
(a) बड़ा व्यास तथा टेपर की लम्बाई
(b) छोटा व्यास तथा टेपर की लम्बाई
(c) दोनों व्यास तथा टेपर की लम्बाई
(d) टेपर का कोण

Ans -c

4- टेल स्टॉक को ऑफ सेट करके टेपर टर्निंग करने में
(a) मात्र टेल स्टॉक स्पिण्डल को ऑफसेट किया जाता है
(b) टेल स्टॉक की बॉडी को ऑफसेट किया जाता है
(c) समस्त टेल स्टॉक को ही ऑफसेट किया जाता है
 (d) मात्र टेल स्टॉक की बेस प्लेट को आफसेट किया जाता है

 Ans -b

5- यदि ‘h’, आधा टेपर कोण है, lकार्यखण्ड में टेपर की लम्बाई है तथा L कार्यखण्ड विधि की समस्त लम्बाई है, तो ऑफसेट बराबर होगा
(a) tanh×L
(b) tanh×l
(c) tanh/l
(b) tanh/L

 Ans -a

6- जब टेल स्टॉक को ऑपरेटर की ओर ऑफसेट किया जाता है, तो बड़ा व्यास
(a) टेल स्टॉक की ओर
(b)डैड  स्टॉक की ओर बनेगा
(c) कार्यखण्ड के मध्य मे बनेगा
(d) दोनों सिरों पर बनेगा

 Ans -b

7- टेल स्टॉक को ऑफसेट करने के लिए उस पर निशान
(a) डिग्री में होते हैं
(b) मिमी में होते हैं
(c) डिग्री व मिमी दोनों में होते हैं
(d) टेपर प्रति फुट में होते हैं

 Ans -b

8- टेल स्टॉक को ऑफसेट करके निम्न कार्य किए जा सकते हैं
(a) बाह्य टेपर टर्निंग
(b) अन्दरूनी टेपर टर्निंग
(c) बाह्य तथा अन्त: टेपर टर्निंग
(d) अन्दरूनी टेपर थ्रेडिंग

 Ans -a

9- एक टेपर के महत्त्वपूर्ण आ होते हैं
(a) बड़ा व्यास और टेपर को लम्बाई
(b) बड़ा व्यास, होय व्यास और टेपर की लम्बाई
(c) एक व्यास पर की लम्बाई
(d) टेपर का बड़ा स और छोटा व्यास

 Ans -b

10- टेपर को निम्न प्रकार प्रदर्शित किया जाता है
(a) मिमी प्रति मीटर
(b) टेल स्टॉक का ऑफसेट तथा टेपर लम्बाई
(c) इन्क्लुटेड एंगिल को डिग्री मिनट में
(d) टेपर प्रति फुट

 Ans -c

11- मार्स टेपर का अन्तः कोण होता है
(a) 1°29′
(b) 3°00′
(c) 3°15′
(d) 2°59′

 Ans -b

12- मोर्स टेपर का टेपर अनुपात (taper ratio) निम्न है
(a) 1 : 15
(b) 1:10
(c) 1: 20
(d) 1 : 25

 Ans -b

ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025

13- मोर्स स्टैण्डर्ड टेपर निम्न प्रकारों में होता है
(a) 16
(b) 12
(c) 10
(d) 8

 Ans -d

14- यदि कम्पाउण्ड स्लाइड के बेस को लेथ की सेन्टर लाइन से 60° पर रखा गया है, तो क्रॉस स्लाइड की जीरो लाइन कितने डिग्री पर होगी?
(a) 45°
(b) 60°
(c) 30°
(d) 150°

 Ans -c

15- टेपर टर्निंग अटैचमेन्ट के प्रयोग द्वारा अधिक-से अधिक निम्न कोण का टेपर बनाया जा सकता है
(a) 10°
(b) 15°
(c) 20°
(d) 30°

Ans -c

16- किसी कार्यखण्ड की 75 मिमी लम्बाई में 1 : 10 का टेपर कर दिया गया है। यदि कार्यखण्ड की कुल लम्बाई 100 मिमी है तो टेल स्टॉक को निम्न ऑफसेट दिया जाएगा
(a) 7.5 मिमी
(b) 3.75 मिमी
 (c) 10 मिमी
(d) 5 मिमी

 Ans -d

15- किसी कार्यखण्ड में 70° का टेपर कोण है। यदि यह कम्पाउण्ड रेस्ट को घुमाकर बनाना है तो उसके आधार को कितने डिग्री पर सेट किया जाएगा?
(a) 70°
(b) 140°
(c) 20°
(d) 35°

 Ans -d

17- असमान लम्बाई के कार्यखण्डों के लिए, एक फिक्स्ड ऑफसेट रखने पर, बनने वाला टेपर कोण
(a) असमान होगा
 (b) समान होगा
(c) लम्बाई के समान बढ़ेगा
(d) लम्बाई बढ़ने के समान घटेगा

 Ans -a

19- टेपर टर्निंग अटैचमेन्ट का प्रयोग करने के लिए, सेटिंग कोण (setting angle) निम्न फॉर्मूले से निकाला जा सकता है
(a)tanh=D-d /2l
(b)tanh=D-d/l
 (c) tanh=2l/D-d
(d)tanh=2/ D-d

 Ans -a

20- टेपर टर्निंग अटैचमेन्ट निम्न के लिए प्रयोग नहीं होता है
(a) बाह्य टेपर टर्न करने के लिए
(b) अन्त: टेपर टर्न करने के लिए
(c) बहुत कम टेपर कोण के लिए
(d) बहुत अधिक टेपर कोण के लिए

 Ans -d

ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025

Next Question >>

ITI Turner Theory 1st Year Objective Question Answer free 2025

Leave a Comment