Types of calipers and their uses
केलिपर्स (Calipers)
परिचय (Introduction) –केलिपर्स एक अप्रत्यक्ष मापी (Indirect Measuring Tool) औजार है इसका प्रयोग स्टील रूल की सहायता से किसी जॉब की लंबाई, चौड़ाई, मोटाई और व्यास आदि की माप लेने के लिए किया जाता है
मेटीरियल (Material) – केलिपर्स प्राय: हाई कार्बन स्टील या माइल्ड स्टील से बनाये जाते है। इनके माप लेने वाले सिरों (Gauging Points) को हार्ड और टेम्पर (हाई कार्बन स्टील वाले केलिपर्स को) और केस हार्ड (माइल्ड स्टील वाले केलिपर्स को) कर दिया जाता है।)
साइज (Size) – केलिपर्स का साइज उसकी पिवॅट पिन या रिवेंट के सेंटर से गेजिंग प्वाइंट तक की दूरी से लिया जाता है।)
ज्वाइंट के प्रकार (Types of Joint) – ज्वाइंट के अनुसार केलिपर्स निम्नलिखित प्रकार के होते हैं
1.फर्म ज्वाइंट केलिपर्स (Firm Joint Calipers) – इस प्रकार के केलिपर्स की दोनों टांगों को एक रिट और वॉशर के द्वारा जोड़ा जाता है। इस प्रकार के केलिपर्स का प्रयोग दूसरे प्रकार के केलिपर्स की अपेक्षा कम किया जाता है।
2. स्प्रिंग ज्वाइंट केलिपर्स (Spring Joint Calipers) – इस प्रकार के केलिपर्स की दोनों टांगों को एक चपटे स्प्रिंग और एक धुरी (Pivot) के द्वारा जोड़ा जाता है। इसको खोलने या बंद करने के लिए स्क्रू और नट का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के केलिपर्स वर्कशाप में अधिकतर प्रयोग में लाये जाते हैं क्योंकि इनसे अधिक शुद्धता में माप ली जा सकती है।
प्रकार (Types)-केलिपर्स प्रायः निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (Types of caliper)
(a) Jenny Caliper
(b) Outside Calipers
(c) Inside Calipers
1. आउटसाइड केलिपर्स (Outside Calipers)

इस प्रकार के केलिपर्स में इनकी दोनों टांगे अंदर की ओर अर्धगोलाकार आकार में मुड़ी होती हैं। इनका अधिकतर प्रयोग किसी जॉब की बाहरी माप लेने के लिए होता है जैसे किसी गोल जॉब के बाहरी व्यास की माप लेना और किसी चपटे जॉब की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई की माप लेना आदि। इससे रीड़िग लेने के लिए स्टील रूल की सहायता की आवश्यकता होती है।
2. इनसाइड केलिपर्स (Inside Calipers)

इस प्रकार के केलिपर्स इनकी दोनों टांगे प्वांइट से बाहर की ओर मुड़ी होती हैं । इनका अधिकतर प्रयोग अंदरूनी माप लेने के लिए किया जाता है जैसे किसी जॉब के सुराख के अंदर के व्यास की माप लेना और किसी जॉब में खांचे की चौड़ई की माप लेना आदि। इससे रीडिंग लेने के लिए स्टील रूल की सहायता की आवश्यकता होती हैं।
3. जैनी केलिपर्स (Jenny Calipers)

इस प्रकार के केलिपर्स की एक टांग सीधी होती है जिसका सिरा तेज धार वाला (Pointed) होता है और दूसरी टाँग प्वाइंट से अंदर की और मुड़ी होती है। इसको आडलेग (Oddleg) और हर्माफरोडाइट (Hermaphrodite) केलिपर्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका अधिकतर प्रयोग किसी जॉब के फिनिश किये हुए सिरे से समानान्तर रेखायें खींचने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग किसी गोल जॉब का केंद्र ज्ञात करने के लिए भी किया जाता है।
साधारण मुड़ी हुई टाँग (चित्र 2.7-A) वाले जैसी जैनी केलिपर का प्रयोग जॉब के अन्दरुनी सिरे के साथ-2 समानान्तर लाइनों की मार्किंग करने और हील टाइप (चित्र 2.7-B) वाले जैनी केलिपर का प्रयोग जॉब के बाहरी सिरे के साथ-2 समानान्तर लाइनों की मार्किंग करने के लिए किया जाता है।
2. स्प्रिंग ज्वाइंट केलिपर्स (Spring Joint Calipers)

इस प्रकार के केलिपर्स की दोनों टांगों को एक चपटे स्प्रिंग और एक धुरी (Pivot) के द्वारा जोड़ा जाता है। इसको खोलने या बंद करने के लिए स्क्रू और नट का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के केलिपर्स वर्कशाप में अधिकतर प्रयोग में लाये जाते हैं क्योंकि इनसे अधिक शुद्धता में माप ली जा सकती है।
प्रकार (Types)-केलिपर्स प्रायः निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-Types of caliper
(a) Outside Calipers
(b) Inside Calipers
(C) Jenny Caliper
measurement and measuring instruments
Types of Calipers (केलिपर्स)
1. आउटसाइड केलिपर्स (Outside Calipers)
इस प्रकार के केलिपर्स में इनकी दोनों टांगे अंदर की ओर अर्धगोलाकार आकार में मुड़ी होती हैं। इनका अधिकतर प्रयोग किसी जॉब की बाहरी माप लेने के लिए होता है जैसे किसी गोल जॉब के बाहरी व्यास की माप लेना और किसी चपटे जॉब की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई की माप लेना आदि। इससे रीड़िग लेने के लिए स्टील रूल की सहायता की आवश्यकता होती है।
2. इनसाइड केलिपर्स (Inside Calipers)
इस प्रकार के केलिपर्स इनकी दोनों टांगे प्वांइट से बाहर की ओर मुड़ी होती हैं । इनका अधिकतर प्रयोग अंदरूनी माप लेने के लिए किया जाता है जैसे किसी जॉब के सुराख के अंदर के व्यास की माप लेना और किसी जॉब में खांचे की चौड़ई की माप लेना आदि। इससे रीडिंग लेने के लिए स्टील रूल की सहायता की आवश्यकता होती हैं।
3. जैनी केलिपर्स (Jenny Calipers)
इस प्रकार के केलिपर्स की एक टांग सीधी होती है जिसका सिरा तेज धार वाला (Pointed) होता है और दूसरी टाँग प्वाइंट से अंदर की और मुड़ी होती है। इसको आडलेग (Odd-leg) और हर्माफरोडाइट (Hermaphrodite) केलिपर्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका अधिकतर प्रयोग किसी जॉब के फिनिश किये हुए सिरे से समानान्तर रेखायें खींचने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग किसी गोल जॉब का केंद्र ज्ञात करने के लिए भी किया जाता है।
साधारण मुड़ी हुई टाँग (चित्र 2.7-A) वाले जैसी जैनी केलिपर का प्रयोग जॉब के अन्दरुनी सिरे के साथ-2 समानान्तर लाइनों की मार्किंग करने और हील टाइप (चित्र 2.7-B) वाले जैनी केलिपर का प्रयोग जॉब के बाहरी सिरे के साथ-2 समानान्तर लाइनों की मार्किंग करने के लिए किया जाता है।
जैनी केलिपर के प्रयोग (Uses of Jenny Calipers)
(Precautions)
1. केलिपर्स का प्रयोग जॉब के साइज के अनुसार चयन करके करना चाहिए।
2. कभी भी घूमते हुए कार्य पर केलिपर्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
3. केलिपर्स के गेजिंग प्वाइंटों को साफ-सुथरा और तेज धार वाला रखना चाहिए।
4. समय-समय पर आवश्यकतानुसार केलिपर्स पर तेल या ग्रीस लगाते रहना चाहिए।
5. बिना कार्य के केलिपर्स को खोलना या बंद नहीं करना चाहिए।
6. केलिपर्स को समायोजित करते समय इसके गेजिंग प्वाइंटो को जॉब की हार्ड सतहों पर ठोंकना नहीं चाहिए।
7. फर्म ज्वाइंट केलिपर्स की रिवॅट ठीक तरह से कसी होनी चाहिए। यदि वह अधिक कसी हुई या अधिक ढीली होगी तो माप सही नहीं ली जा सकती है।
Types of caliperTypes of caliperTypes of caliperTypes of caliperTypes of caliperTypes of caliperTypes of caliper