ITI Welder 1st Year Objective Questions in Hindi 2025

NCVT Online Nimi MCQ Question with Answer 2025 free learning website ncvtonline.site latest updated Iti welder 1st year objective questions in hindi वेल्डर थ्योरी इन हिंदी PDF वेल्डिंग महत्वपूर्ण सवाल 2025 Bharat SkillsIti welder 1st year objective questions in hindi
Level – 2
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
21- नॉन-प्रेशर वेल्डिंग के निम्न प्रकार हैं?
(a) गैस वेल्डिंग
(b) आर्क वेल्डिंग
(c) थर्मिट वेल्डिंग
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
22- दो विजातीय धातुओं के टुकड़ों को किसी विजातीय धातु की पूरक धातु द्वारा जोड़ना या दो सजातीय धातुओं के टुकड़ों को किसी विजातीय धातु की पूरक धातु द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) ऑटोजीनियस वेल्डिंग
(b) हेट्रोजीनियस वेल्डिंग
(c) फ्यूजन वेल्डिग
(d) प्रेशर वेल्डिंग
उत्तर- प्रेशर वेल्डिंग
23- हेक्सा की मानक लम्बाई मिमी होती है?
(a) 250
(b) 400
(c) 450
(d) 500
उत्तर- 250
24- इंजन जेनरेटर सेट किसके द्वारा चलाया जाता है?
(a) बिजली
(b) डीजल
(c) पेट्रोल
(d) मिट्टी का तेल
उत्तर- डीजल
25- ए.सी. ट्रांसफॉर्मर में करेन्ट कन्ट्रोल करने के लिए कौनसी विधिप्रयोग करते हैं?
(a) प्लग की पोजीशन बदलकर
(b) आयरन कोर को खिसकाकर
(c) मैगनेटिक शंट कन्ट्रोल
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
26- फोर्ज वेल्डिंग के प्रकार हैं?
(a) हैमर वेल्डिग
(b) डाई वेल्डिंग
(c) रोल वेल्डिंग
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
27- सीम वेल्डिंग प्रक्रिया में किस प्रकार का ताप स्रोत प्रयोग करते है?
(a) अग्नि
(b) गैस
(c) विद्युत आर्क
(d) विद्युत प्रतिरोध
उत्तर- विद्युत प्रतिरोध
28- फोर्ज वेल्डिग इस वेल्डिंग का प्रकार है?
(a) प्रेशर वेल्डिंग
(b) आर्क वेल्डिंग
(c) नॉन-प्रेशर वेल्डिग
(d) थर्मिट वेल्डिंग
उत्तर- प्रेशर वेल्डिंग
29- निम्नलिखित में किस विधि द्वारा पाइपों को जोड़ा जाता है?
(a) प्रतिरोध वेल्डिंग
(b) सबमर्ल्ड आर्क वेल्डिंग
(c) TIG वेल्डिंग
(d) MIG वेल्डिंग
उत्तर- सबमर्ल्ड आर्क वेल्डिंग
30- किस विधि द्वारा फैरस तथा नॉन-फैरस धातुओं को आसानी सेवैल्ड किया जाता है?
(a) मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग
(b) रेजिस्टेन्स वेल्डिंग
(c) टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग
(d) हाइड्रोजन आर्क वेल्डिंग
उत्तर- मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग
31- ज्वलनशील गैसों के आधार पर कटिंग टॉर्च का प्रकार है?
(a) ऑक्सी-एसीटिलीन कटिंग टॉर्च
(b) ऑक्सी-हाइड्रोजन कटिंग टॉर्च
(c) ऑक्सी-मेथेन कटिंग टॉर्च
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
32- TIG वेल्डिंग में किस प्रकार का इलेक्ट्रोड प्रयोग करते हैं?
(a) टंगस्टन
(b) आयरन
(c) ब्रोज
(d) एल्युमीनियम
उत्तर- टंगस्टन
33- निम्नलिखित में कौनसी शील्डिंग गैस है?
(a) आर्गन
(b) हीलियम
(c) A व B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A व B दोनों
34- आर्क के पेनीट्रेशन के कारण बने गड्ढे को क्या कहते हैं?
(a) आर्क क्रेटर
(b) आर्क ब्लो
(c) आर्क बल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- आर्क क्रेटर
35- उच्च दाब वेल्डिंग में गैस का दाब किग्रा/सेमी होता है?
(a) 18
(b) 15
(c) 10
(d) 20
उत्तर- 15
36- बेस मेटल अधिक गल जाने से दोष होता है?
(a) अण्डर कट
(b) ओवर कट
(c) मेटल का जल जाना
(d) ओवर लैपिंग
उत्तर- अण्डर कट
37- धातु की सतह पर कठोर धातुओं की परत चढ़ाने को कहते हैं?
(a) थर्मिट वेल्डिंग
(b) फोर्ज वैल्डिंग
(c) हार्ड फेसिंग
(d) सोल्डरिंग
उत्तर- हार्ड फेसिंग
38- विद्युत विधि में निम्नलिखित में किस विधि से ताप उत्पन्न किया जाता है?
(a) विद्युत आर्क
(b) प्रतिरोध
(c) इण्डक्शन
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
39- मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग विधि है?
(a) ऑटोमैटिक विधि
(b) सेमी ऑटोमैटिक
(c) मैनुअल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सेमी ऑटोमैटिक
40- कॉपर कोटेड माइल्ड स्टील की फिलर रॉड का गलनांक बिन्दु है?
(a) 1450°C
(b) 1490°C
(c) 1550°C
(d) 1590°C
उत्तर- 1490°C
Workshops Calculations & Science | Click Here |
Employability Skills | Click Here |
Engineering Drawing | Click Here |
ITI Question Bank | Click Here |
Mock Test | Click Here |
Iti welder 1st year objective questions in hindiIti welder 1st year objective questions in hindiIti welder 1st year objective questions in hindiIti welder 1st year objective questions in hindi